मोबाइल चार्जिंग टिप्स एंड ट्रिक्स
हेलो दोस्तो आज में आपको मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगा जो आप सभी लोगो को बहुत ही काम आने वाली है ।
एकसर सभी लोगो को अपने मोबाइल में मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी एकाद समस्या तो होती ही है ।
किसी को अपने मोबाइल की बेटरी में चार्जिंग नही टिकता तो किसी के मोबाइल में चार्जिंग जल्दी नही होता ।
लेकिन आज में आपको इसी विषय से संबंधित कुछ ऐसी मोबाइल चार्जिंग की टिप्स बताऊंगा जो आप सभी को जरूर उपयोगी होगा ।
चलिए आपका ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए मोबाइल चार्जिंग की टिप्स के बारेमे कुछ जानते है ।
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो अपनाये ये तरीके ।
• Auto brightness का उपयोग करे
अगर आप अपने मोबाइल की बैटरी को ज्यादा समय तक चलना चाहते है और कही बाहर जा रहे होते है तभी कोई मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी समस्या का सामना नही करना चाहते तो आपको मोबाइल में दी गई ऑटो ब्राइटनेस का उपयोग करना चाहिए ।
ये भी पढ़े :- यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?
जिसे आप अपने मोबाइल को जब भी इस मोड़ में रखते है तो आपके मोबाइल की ब्राइटनेस मोबाइल के सिस्टम के द्वारा अपने आप कम और ज्यादा होती है जिसे जरूर होने पर ही ज्यादा ब्राइटनेस का उपयोग होता है और आपके इस सेटिंग से ब्राइटनेस के धीमे उपयोग से आपके फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चल सकती है।
• Screen time out कम समय का रखे ।
जब आप अपने मोबाइल में कुछ काम कर रहे होते है और आपको कोई दूसरा काम आता है तो कभी कभी आप अपने मोबाइल को ऐसे ही चालू रखकर चले जाते है और आपके मोबाइल के ज्यादा टाइम आउट के कारण आपका मोबाइल बंध नही होता और आपके मोबाइल चार्जिंग की बैटरी को ज्यादा बर्बाद करता है ।
इसलिए आपको अपने फोन में स्क्रीन टाइमआउट 1 या दो मिनिट का रखना चाहिए जिसे जब भी आप अपने फोन को ऐसे ही रखे तो वो अपने आप 1 या दो मिनिट बाद लॉक हो जाये और आपकी बेटरी के चार्जिंग का इस्तमाल न करे जिसे आप के फोन की बेटरी की चार्जिंग नही उतरेगी।
• बैकग्राउंड में चलते एप को बंद रखे ।
आपको पता होगा कि आपके फोन में ऐसे कई सारे एप है जो आपके फोन को बंद करने के बाद भी बैकग्राउंड में चलते है और डेटा ओर बेटरी दोनो का उपयोग करते है जो हमारे फोन की बेटरी को ज्यादा कमजोर बनाता है।
ये भी पढ़े :- repidworkers से पैसे कैसे कमाए
• मोबाइल में वाइब्रेशन का इस्तमाल न करे।
अगर आप अपने फोन में आने वाले मेसेज या कॉल के लिए वाइब्रेशन का उपयोग करते है तो इसकी वजह से मोबाइल में आने वाले छोटी छोटी मोटर आपके मोबाइल के सभी मेसेज ओर कॉल के समय मे चलती है जो आपके फोन की बेटरी का उपयोग करती है।
इसलिए आपको वाइब्रेशन को बंद राखब चाहिए और आपको सभी मेसेज ओर कोल आने के समय मे वाइब्रेशन के बदले कोई अच्छा सा साउंड ओर कोल के लिए रिंगटोन रखना चाहिए जिसे आपको भी पता चले और वाइब्रेशन का उपयोग न होने के कारण आपके मोबाइल की बेटरी भी ज्यादा समय तक चलेगी।
• ब्लूटूथ जीपीएस ओर वाईफाई को बंद रखे।
जब आप अपने फोन को कुछ काम के लिए ब्लूटूथ वाईफाई ओर लोकेशन को शरू करते है तो आपके नेटवर्क के कारण आपका मोबाइल ज्यादा बेटरी का उपयोग करता है और उन सभी का प्रोसेसर भी बेटरी का उपयोग ज्यादा मरता है जिसे आपके बेटरी जल्दी खत्म हो जाती है ।
ऐसे समय में आप को अपने मोबाइल चार्जिंग को बनाये रखने के लिए आपका काम मे अलावा चीजे को हमेशा बंध रखे जिसे आपका मोबाइल ज्यादा प्रोसेसर का उपयोग नही करेगा और नेटवर्क का भी जिसे आपके बेटरी में चार्जिंग टिका रहेगा ।
• मोबाइल को सही तरीके से चार्ज करे।
अगर आप अपने फोन की बेटरी ज्यादा समय तक अच्छी और टिकाव रखना चाहते है तो आपको अपने फोन की चार्ज करने की पद्धति भी समझनी चाहिए ।
अपने मोबाइल को कभी भी लो बेटरी पे मत छकाए 15 या 20 %चार्ज रहने पे उसको चार्जिंग में लगा दीजिए और 90 प्रतिशत होने के बाद उपयोग करने की आदत डालें जिसे बेटरी का उपयोग ओर नियम सही तरीके से होगा और आपकी बेटरी सही तरीके से काम कर पायेगी ओर लंबे समय तक चल पाएगी।
• अपने मोबाइल से बिन जरूरी एप को डिलीट करे।
आपके फोन में ऐसे कई सारे एप होते है जिसका आप कभी उपयोग नही करते और फालतू में आप के फोन में रखते है जिसे आपके फोन का डेटा ओर बेटरी दोनो का बर्बाद होता है आपको ऐसे एप को डिलीट मार देना चाहिए जिसे आप उपयोग नही करते और अपने फोन में रखते है ।
ऐसा करने से आप के मोबाइल चार्जिंग में बहुत ज्यादा बदलाव आ सकता है जो पहले फालतू एप फोन की बेटरी को उपयोग करते थे वो अब नही करेनेगे जिसे आपके फोन की बेटरी की समस्या दूर हो सकती है ।
• वॉलपेपर में बदलाव कर जिसे मोबाइल चार्जिंग कम हो सकता है ।
आप अपने फोन में कई सारे वॉलपेपर का उपयोग करते होंगे लेकिन आपको ऐसे वॉलपेपर का उपयोग करना चाहिए जो आपके मोबाइल की बेटरी को नुकसान न करे ।
आप लाइव वॉलपेपर में बदले को सरल और किसी फ़ोटो को रख सकते है जिसे आपके फोन की बेटरी बहोत ज्यादा समय तक चल सकती है क्योंकि लाइव वॉलपेपर आपके मोबाइल में हर समय शरू रहता है और आपके फोन की बेटरी को बर्बाद करता है ।
इस लिए आप ऐसे वॉलपेपर को नही रखे तो अच्छा है जिसे आपके मोबाइल की बेटरी लंबे समय तक चल सकेगी ।
• पावर मोड़ ओर बेटरी सेवर का उपयोग कर सकते है।
आपको अपने फोन में ऊपर के सभी सेटिंग को करने के बाद भी आप अपने फोन में दिए गए पावर मोड़ ओर बेटरी सेवर का उपयोग कर सकते है जिसे आपका फोन अपने आप दूसरी सभी एक्टिविटी को बंद कर देगा जो आप के मोबाइल फोन की बेटरी का ज्यादा उपयोग करते है ।जिसे आपकी मोबाइल बेटरी की समस्या दूर हो सकती है ।
हमने आपको जो भी मोबाइल चार्जिंग टिप्स बताई है इसे आप फ़ॉलो करे और देखे आपके फोन की बेटरी की समस्या जरूर दूर हो जाएगी और आपके मोबाइल में चार्जिंग भी लबे समय तक टिकना शरू हो जाएगा ।
में आशा रखता हूं कि आपको मेरा ये मोबाइल चार्जिंग टिप्स ओर मोबाइल की बेटरी को जल्दी खत्म होने से कैस बचाये की बात आपको पसंद आई होगी ।
ओर इस पोस्ट से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते है ।
जिसका हम जरूर जवाब देंगे । ऐसे ही ओर टिप्स ओर जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।
टेलीग्राम ग्रुप। :– Digital News Portal