Mobile ko jaldi charge kaise kare hindi me
हेलो दोस्तो एक बार फिर आप सभी का हमारी वेबसाइट मे स्वागत है । आज में आपको बताऊंगा की मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ।
बहुत सारे लोगो को अपने फोन को चार्ज करने में बहुत दिक्कत आती है और अपने फोन को पूरा चार्ज करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है।
जिसे वो एक सही तरीका ढूंढने के लिए गूगल में सर्च करते है कि मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ?
इसी समस्या का समाधान लेकर आज में आपके लिए 1 नही पूरे 8 टिप्स लाया हु जिसे आजमके आप अपने फोन की चार्जिंग स्पीड को बढ़ा सकते है ओर फिर आपको कही सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी की मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ?
तो फिर चलिए जानते है ए मोबाइल टिप्स जिसे आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सके।
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ?
👉 Flight mode का उपयोग करे
जब भी आपको लगता है कि आपके फोन में चार्जिंग बहुत धीमी गति से हो रहा है और आपको जल्दी फोन में चार्ज करके कही जाना है तो आप अपने फोन को flight mod में रख दे ।
जिसे आपके फोन की सभी एक्टिवि थोड़ी देर के लिए बंद हो जाएगी और आपका फोन बेटरी को कम उपयोग करेगा और फोन जल्दी चार्ज होने लगेगा।
👉 मोबाइल को स्विच ऑफ करदे।
आपके फोन को स्विच ऑफ करने से भी आपके फोन की चार्जिंग स्पीड को बढ़ा सकते है और आप मोबाइल में जल्दी चार्ज कर सकते है ।
आपको कही बाहर जाना हो और फोन में चार्ज न हो तो आप मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्जिंग में रखे जिसे जल्दी फोन चार्ज हो जाएगा ।
👉 Gps, wifi, ओर ब्लूटूथ को बंद रखे ।
आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए आपके फोन में चल रहे gps लोकेशन ओर wifi साथ ही ब्लूटूथ को भी बंद कर देना चाहिए जिसे मोबाइल की एक्टिविटी कम होगी और मोबाइल जल्दी चार्ज होने लगेगा ।
👉 Origanal चार्जर का उपयोग करे ।
अगर आप अपने फोन को चार्जिंग के लिए किसी ओर कंपनी का या फिर दूसरे किसी चार्जर का उपयोग करके मोबाइल चार्ज करते है तो आपका फोन जल्दी चार्ज नही हो सकता ।
क्योंकि मोबाइल के साथ जो चार्जर दिया जाता है वो फोन कि बेटरी को ध्यान में रखते हुए आता है जिसे मोबाइल अपने सही समय मे चार्ज हो जाये और बेटरी भी खराब ना हो ।
इसलिए आपको दूसरे किसी चार्जर को उपयोग करने के बदले अपने खुद के ही मोबाइल के साथ दिया हुवा चार्जर उपयोग करे।
ये भी पढे ; मोबाइल की बेटरी लंबे समय तक कैसे चलाये ?
जिसे मोबाइल जल्दी चार्ज भी होगा और आपके फोन की बेटरी भी खराब नही होगी ।
👉 पावर बैग का उपयोग कर सकते है
आपके पास अपने फोन को चार्ज करने के लिए कोई अच्छा चार्जर नही है या फिर आप दूसरे चार्जर का उपयोग करते है तो उसे आपके फोन की क्षमता कम होती है और आपके फोन की बेटरी जल्दी खराब हो जाती है ।
ऐसे समय मे आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए एक बहेतरीन पावर बेग का उपयोग कर सकते है जो आपके फोन की कंपनी का हो और इसे आपके फोन में चार्ज भी सामान्य चार्जर से कई ज्यादा फ़ास्ट हो जाएगा और बेटरी को भी कोई प्रॉब्लम नही आएगी ।
कई सारे चार्जर ओर दूसरे चार्जर पे खर्च करने से अच्छा है आप अपने मोबाइल की कंपनी का एक अच्छा पावर बैग का उपयोग करे।
- Oppo मोबाइल पावर बैंक
- Redmi मोबाइल पावर बैंक
- Real me मोबाइल power bank
- बाकी सभी फोन के लिए आप यह से पावर बैंक खरीद सकते है।
👉 चार्ज के दरम्यान फोन का उपयोग ना करे
कई सारे लोग अपने फोन को चार्जिंग के समय चार्ज के साथ साथ उसका इस्तमाल भी करते है जिसे उनके फोन की एक्टिविटी ओर स्क्रीन चालू रहने के कारण मोबाइल जल्दी चार्ज नही होता ।
आपको अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए चार्ज के दरम्यान फोन का उपयोग नही करना चाहिए जिसे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा ।
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे में आगे बढ़े तो में आपको बता दु की इन मेसे कुछ तरीके आप तभी उपयोग करे जब आपको कही जाना हो और आपके फोन में चार्ज कम हो ।
चलिए में आपको आगे भी कुछ मोबाइल चार्जिंग स्पीड कैसे बढ़ाते है इसके बारेमे बताता हूं ।
👉 बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद करदे ।
आपके मोबाइल में जब भी चार्ज हो रहा हो तब आप अपने फोन का इस्तेमाल भी न करे और साथ ही जो आपने app ओर बैकग्राउंड में टैब खोल रखी है उसको भी बंद करे ।
जिसे आपके फोन की एक्टिविटी कम होगी और आपका मोबाइल भी जल्दी चार्ज होने लगेगा ।
👉 मोबाइल को पूरा चार्ज होने के बाद ही निकाले
जब आप अपने फोन को चार्जिंग में रखते है तो उसको पूरा चार्ज होने पे ही चार्जिंग से निकाले जिसे आपके फोन की बेटरी की क्षमता बढ़ेगी और आपके फोन की बेटरी भी जल्दी खत्म नही होगी ।
ओर ऐसा करने से बेटरी अच्छी तरह से काम करेगी और जब भी आप अगले समय फोन को चार्ज में रखेंगे तब आपका फोन जल्दी चार्ज होने की संभावना बढ़ जाती है ।
👉 मोबाइल बेटरी सेवर का उपयोग करे ।
सभी मोबाइल में मोबाइल बेटरी सेवर का ऑप्शन आता है जिसे जब आप अपने फोन को चार्ज में रखे तो उसे चालू करदे जिसके कारण वो बकीके सभी एक्टिविटी को बंद कर देगा ओर आपके फोन को जल्दी चार्ज होने में मदद करेगा ।
इसके अलावा आप चार्जर बूस्ट का भी उपयोग कर सकते है।
👉 Usb केबल से चार्ज न करे ।
कई सारे लोग अपने फोन को चार्जिंग के लिए pc या लैपटॉप में लगाकर फोन को चार्ज करते है जिसे मोबाइल बहुत ही धीमी गति से चार्ज होता है ।
लेकिन आपको इसा नही करना चाहिये और अपने फोन को इलेक्ट्रिक पावर की मदद से चार्जर के साथ जोड़कर चार्ज करने चाहिए तभी आपका फोन जल्दी चार्ज होगा ।
में आशा रखता हूं कि आपको मेरा ये पोस्ट मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे ? और चार्जिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं के ये तरीके आप को काम आएंगे और आप इसकी मदद से आपकी फोन की चार्जिंग स्पीड को बढ़ा पाएंगे ।
ऐसे ही ओर आसान और उपयोगी तरीके जानने के लिये हमारे साथ जुड़े रहे :-
टेलीग्राम ग्रुप :- Digital News Portal