Saturday, March 25, 2023
Set Earning
  • Home
  • Knowledge
    • Education
    • Technology
    • stock market
    • English
  • Earn Money
    • Business
    • Earning Apps
    • Earning Website
  • Other Info..
    • Whatsepp Group Link
    • Contact Us
  • Web Stories
No Result
View All Result
  • Home
  • Knowledge
    • Education
    • Technology
    • stock market
    • English
  • Earn Money
    • Business
    • Earning Apps
    • Earning Website
  • Other Info..
    • Whatsepp Group Link
    • Contact Us
  • Web Stories
No Result
View All Result
Set Earning
ADVERTISEMENT
Home Education

जनधन अकाउंट की जानकारी हिंदी में ,जानिए क्या है जनधन योजना ?

ganesh patel by ganesh patel
in Education, latest news
Reading Time: 2 mins read
A A
0
0
SHARES
2
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है ? ( what is jandhan yojana ? )

जनधन अकाउंट की जानकारी,भारत देश के कई गरीब परिवार को अपने पैसे और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने 15 अगस्त 2014 को इस योजना के बारेमे घोषणा की थी। और ये योजना से कई सारे परिवार को लाभ हुवा है।

इस योजना का मुख्य उदेश्य देश के उन गरीब और जरूरियात लोगो के लिए है जीने सरकार की सहायता का लाभ सीधा नहीं मिलता और अपने पैसे को सुरक्षित नहीं कर सकते। तो चलिए जानते है जनधन योजना और जनधन अकाउंट की जानकारी के बारेमे।

READ ALSO

रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट जिसे आपका भाई और बहन बहुत खुश होगे।

Indian WhatsApp group link 2022 join now

जनधन योजना की शरुवात कब हुए ?

15 अगस्त 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिजि ने जनधन योजना के बारेमे बताया था और इस्क्के बारेमे ज्यादा जानकरी भी दी थी। बादमे 28 अगस्त 2014 को इस योजना को देश के नागरिको के लिए सुरु किया गया।

देश के गरीब लोगो के बैंक , पोस्टऑफ़िस ,और राष्ट्रिय बैंक में इस योजना की साथ सबके खाते खोले जायेंगे। और इस योजना का मकसद ही यह था की वो देश के सभी गरीब परिवार और लोगो को बैंक के साथ जुड़ सके।

जनधन अकाउंट की जानकारी

ये भी पढ़े : onecode क्या है और onecode से पैसे कैसे कमाए ?

जनधन अकाउंट की जानकारी (Jandhan account information)

  • जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को देश के प्रधानमंत्री ने की थी और 28 अगस्त 2014 को नागरिको के लिए ये योजना शरू करदी थी।
  • योजना का मुख्य हेतु गरीब लोगो की मदद  करना है ।
  • जनधन अकाउंट फ्री में खोला जाता है।
  • अबतक देश में 40.35 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए है।
  • हाल में जनधन खाते में 1,31,640 करोड़ से भी ज्यादा पैसे सुरक्षित और गरीब लोगोकी जमा राशि है।
  • जनधन खाते से देश से सभी परिवार को बैंक से जुड़ने का मौका मिला है।
  • इस योजना के साथ बैंक में सेविंग अकाउंट खोला जाता है।
  • जनधन अकॉउंट पब्लिक बैंक में और अगर आप चाहे तो आप इसे प्राइवेट बैंक में भी खोला सकते है।
  • गरीब के लिए आने वाली सभी योजना का लाभ आप इस जनधन अकाउंट से ले सकते है।
  • ये सभी जनधन खाते जीरो बैलेंस से खोले गए  थे  और आज भी वो जीरो बॅलन्स से ही खुलता है।
  • जनधन खाता सेविंग खता का प्रकार है  और इसमें आपको कोई मिंनिमम बॅलन्स की मर्यादा देखने को नाही मिलती आप खाते में जीरो रूपए भी रख सकक्ते है।
  • ऊपर सी आपको बैंक की तरफ से व्याज भी मिलता है।

जनधन अकाउंट के फायदे :(Benefits of Jandhan Account)

ये खाता खोलने के कई सारे फायदे है। आज हम आपको जनधन अकाउंट की जानकरी के साथ साथ जनधन अकाउंट के फायदे भी बताने वाले है।

  • जनधन खाता खोलने का सबसे पहला फायदा है की यह  खाता आप किसी भी बैंक में और फ्री में खोल सकते है।
  • इस खाते में कोई मिनिमम बॅलन्स की कोई मर्यादा नहीं है आप कम से कम  0 रूपए भी अपने खाते में रख सकते है।
  • इस खाते में आपको बैंक व्याज भी मिलता है।
  • साथ ही आप जरुरत  होने पे डेबिट कार्ड भी ले सकते है।
  • 200000  रूपए का अकस्मात् बीमा भी डेबिट कार्ड धारक को मिलता है।
  • 30000 का लाइफ इन्स्योरन्स भी मिलता है।
  • सरकार द्वारा जो भी सहायता मिलती है सीधी इस खातेमें आती है जिसे योजना का सीधा लाभ मिलता है।
  • जिन यूजर का आधार बैंक से लिंक होगा उन लोगो को 10000 का ओवरड्राफ्ट भी मिलता है।
  • गरीब लोगो को इस अकॉउंट से बहुत ज्यादा फायदा मिला है।

ये भी जानना चाहिए :क्या आपको भी कोई ट्रैक कार रहा है जानिए कौन है ?

PMJDY का महत्त्व और सरकार का उदेश्य :

देश के गरीब और आर्थिक रूप से पछात लोगों को बैंक सुविधा,बैंक व्याज,पेंशन,सरकारी योजना,योग्य बिमा योजना,लोन और स्कोलरशिप जैसे जुडी हर सुविधा को गरीब और जरूरी लॉगो को पहुचंने का सरकार का उद्येश्य इस योजना के साथ रहा है।

  • करोडो लोगो का भविष्य और उनका पैसा सुरक्षित रहे।
  • ग्रामीण लोगो को इस योजना का लाभ पूरी  तरह से मिल सके।
  • महिलाये इस अकाउंट से अपने बची राशि को सुरक्षित कर पाएगी।
  • अबतक देश में 40 करोड़ से भी ज्यादा जनधन खाते खोले गए।
  • सभी खाते मिलकर आज उस योजना में 131640 करोड़ रूपए जमा हुए है।
  • इस फ्री खाते में आपको देबिटकार्ड भी म्मिलता है।
  • जनधन योजना  में लगभग 63 % लोग ग्रामीण से है  जिसमे 40 %से जयादा महिलाओ के खाते खोले गए है।
  • 10 साल के छोटे बच्चे भी जनधन खाते का लाभ ले सकते है।

ये जनधन अकाउंट की जानकरी जानने  के बाद जानते है इसके खाते खोलने की प्रक्रिया और जनधन खता खोलने की जरुरी दास्तावेज के बारेमे। 

जनधन खाता खोलने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज  होने जरूरी है जिसके बिना आप जनधन खता नहीं खोल सकते।

आपके पास आपकी पहचान को सबित्त करने के लिए आधारकार्ड,आपका मतदान कार्ड या कोई  पहचान कार्ड।

मोबाइल नम्बर ,और आपका पासपोर्ट साइज़ का फोटो और आपके एड्रेस प्रुफ के लिए आपके घरका लाइट बिल।

जनधन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया :(Process  for opening jandhan account)

  • आप जिस बैंक में आपका जनधन खाता खुलवाना चाहते है उस बैंक में जाये।
  • अधिकारी से जनधन योजना फॉर्म को प्राप्त करे और फॉर्म  की डिटेल भरे।
  • फॉर्म के साथ जर्रूरी दस्तावेज भी जोड़े जैसे की ,आधारकार्ड,लाइटबील,और आपका फोटो।
  • ये सब करने के बाद फॉर्म में सही कर के बैंक अधिकारी को फॉर्म दे डीजे।
  • बस आपका जनधन अकॉउंट खुल जायेगा।

जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे :

अगर आप भी जानना चाहते है की आपके जनधन अकॉउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है तो में आपको दड़ो तरीके बताऊंगा जिसे आप भी अपने अकॉउंट का बॅलन्स घर से ही चेक कर सकते है।

(1) “ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से “

PFMS  website pe jaye :

जनधन अकाउंट की जानकारी

 

  • सबसे पहले PFMS की ऑफिशल वेबसाइट पे जाये।
  • बादमे know your payment पे क्लिक करे।
  • जनधन अकाउंट की जानकारी
  • अब आपके सामने के फॉर्म आएगा जिसमे आपको आपकी बैंक का नाम ,निचे आपका अकाउंट नम्बर और दोबारा कन्फर्म अकॉउंट नंबर भरे और कैप्चा भरके send otp पे क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल में जो otp आएगा उसे दर्ज करे और अपने बैंक का बॅलन्स चेक हो जाएगा।
  • अगर आपके बैंक के साथ कोई नम्बर लिंक नहीं होगा तो आप इस तरीके से बॅलन्स नहीं चेक कर पाएंगे।

(2)” मिस्ड कॉल की सुविधा से “

आप आपने जनधन अकॉउंट का बॅलन्स अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर की मदद से भी जान सकते है। जानिए कैसे ?

  • अपने रजिस्टर मोबाइल से ये नम्बर डायल करे।
  • 8004253800 और नम्बर डायल करे फोन अपने आप कट जायेगा।
  • 1800112211 आप इस नम्बर में भी कॉल कर सकते है।
  • अगर आपका नम्बर बैंक से जुड़ा हुवा होगा तो आपको मैसेज आएगा जिसमे आपका आखरी बैलेंस बताया जायेगा।

अगर आप को मोबाइल से ही या फिर इंटरनेट ककी मदद से इंटरनेट बैंकिंग करना है तो आप बैंक में जाके अपने अकॉउंट के लिए यूजर id or password की मांग कर सकते है फिर आप ऑनलाइन अपने बैंक की जानकरी देख पाएंगे और ट्रांजेक्शन भी कर पायंगे।

ये बिजनेस के बारे में जाने और कमाए 2 लाख पर mounth 

जनधन अकाउंट की जानकारी के साथ ये भी पढ़े :

  1. जनधन योजना के इस 2021 में 6 साल पुरे हुए है और इसके ख़ुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पे टवीट भी किया और इसके बारेमे जानकरी दी थी।
  2. अभी इस जनधन योजना में हर साल कुछ न कुछ लोगो के लिए उपयोगी सुविधाएं लायी जा रही है। आने वाले समय में ये सब कहते के लिए टॉलफ्री नम्बर दिया जायेगा।
  3. जिसे जनधन अकॉउंट के यूजर को अपने घर बैठे अपने अकाउंट की सारी प्रोसेस वो घर से ही कर पायेगा जिसे उसको बैंक जाना भी नहीं पड़ेगा और हररोज के बैंक के चक्र काटने से भी मुक्ति मिलेगी।
  4. सभी राज्य के हिसाब से सभी राज्य में अलग अलग टोलफ्री नंबर दिया जायेगा।
  5. 2020 के कोरोना के दौरान जनधन महिलाओ के खाते में सरकार ने 500 रुपए चार बार भेजे थे।

जनधन अकाउंट की जानकारी के बारेमे पूछे जाने वाले सवाल और उनका जवाब। 

(1) जनधन खाता कोनसी बैंक में खुलता है ?

⇒ आप जनधन अकाउंट किसी भी सरकारी या पप्रायवेट बैंक में खोला सकत्ते है।

(2) क्या जनधन खाता अभी भी खुल सकता है ?

⇒  जी है ,आप अभी भी कोई बैंक में जाके जनधन अकॉउंट का फॉर्म भरके खाता खोला सकते है।

(3)  जनधन  खाते में कितने पैसे जमा कर सकते है ?

⇒ आप जनधन खाते में 2.5 लाख रूपए आसानी से जमा कारा सकते है और कुछ बैंक के अनुसार आप अपने खाते में जरूरी दस्तावेज के साथ 10 लाख से 1 करोड़ तक पैसे जमा कर सकते है लेकिंन इसके लिए आपकी इनकम और अकॉउंट की जरूररी जाँच की जा सकती है।

(4) खाते में 5000 रुपए कब आएंगे ?

⇒ आप अपने बैंक के साथ जब आपका आधार लिंक करते है तो आपको 5000 रूपए का ओवरड्राफ्ट आपको मिलता है मतलब आपके खाते में 0 रूपए होने पर भी आप 5000 तक खार्च कर सकते है लेकिन ये पैसा आपको वापस करना पड़ता है।

(5) जनधन अकॉउंट के लिए जरुरी दास्तावेज कोनसे है ?

⇒   आपके पास आपका आधारकार्ड ,लाइटबील,और पासपोर्ट फोटो और आपका पहचानपत्र।

(6) जनधन अकॉउंट की जानकरी कहा से प्राप्त करे। 

⇒ आप खाता के बारेमे ऑफिसियल वेबसाइट से जान सकते है और 1800110001, 18001801111 कॉल करके जयादा जानकारी जान सकते है।

अगर आपके मन में कोई और प्रश्न है तो हमें कमेंट करके बताये हम उसका जवाब जरूर देंगे। और आप हमे बता सकते है की आपको ये जनधन अकाउंट की जानकरी कैसी लगी ?

और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा वो जरूर बताना और ऐसे ही नया और उपयोगी जानकाररी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। .

धन्यवाद ,

https://setearning.com/sirdard-ki-dawa-or-uske-gharelu-upay-kya-hai/

ADVERTISEMENT

 

भारत में इलेक्ट्रिक कार की कीमत और भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कार।

होममेड प्रोडक्ट बिजनेस घर बैठे 50 हजार में शुरू करें, हर माह 2 लाख की कमाई,

Salad Business in india में कैसे start करे ? how to start Salad Business in india ?

 

https://setearning.com/badam-khane-ke-fayde-or-nukshan-hindi-me/

Tags: jaandhan yojanajandhanjandhan accountjandhan khatawhat is jandhan yojana ??जनधन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करेजनधन अकाउंट की जानकारीजनधन अकाउंट के फायदेजनधन अकाउंट खोलने की प्रक्रियाजनधन अकॉउंटजनधन खाताजनधन योजना की शरुवात कब हुएजनधन योजना क्या है ?
Previous Post

badam khane ke fayde | बादाम खाने के फायदे हिंदी में।

Next Post

दुनिया की सबसे महंगी कार कोनसी है और उसकी कीमत क्या है ?

RelatedPosts

latest news

रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट जिसे आपका भाई और बहन बहुत खुश होगे।

125
Technology

Indian WhatsApp group link 2022 join now

134
latest news

एक करोड़ में कितने शून्य होते है ? Ek carore me kitne ziro hote hai ?

55
latest news

महाभारत किसने लिखा था mahabharat kisne likha

265
Earn Money

onecode app क्या है और onecode app से पैसे कैसे कमाए ?

537
latest news

new state wise indian whatsapp group link join 2022

172
Next Post

दुनिया की सबसे महंगी कार कोनसी है और उसकी कीमत क्या है ?

Recent post

  • रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट जिसे आपका भाई और बहन बहुत खुश होगे।
  • Indian WhatsApp group link 2022 join now
  • एक करोड़ में कितने शून्य होते है ? Ek carore me kitne ziro hote hai ?
  • महाभारत किसने लिखा था mahabharat kisne likha
  • onecode app क्या है और onecode app से पैसे कैसे कमाए ?
  • new state wise indian whatsapp group link join 2022
  • tata teleservices टाटा समूह की एक अच्छी टेलीकॉम कंपनी 450 % रिटर्न 6 महीने का
  • About us
  • Artical
  • contact us
  • Disclaimer
  • privacy policy
  • Terms of Use

© 2022 Power By Memes.co.in

  • Home
  • Knowledge
    • Education
    • Technology
    • stock market
    • English
  • Earn Money
    • Business
    • Earning Apps
    • Earning Website
  • Other Info..
    • Whatsepp Group Link
    • Contact Us
  • Web Stories

© 2022 Power By Memes.co.in