जानिए 69 रूपे के इस पैनी शेर के बारेमे जो भविष्य में बन सकता मल्टीबैगर स्टॉक ।

इस कंपनी का नाम है Shree Digvijay Cement Co Ltd । जिसने पिछले पांच साल में 305 % का रिटर्न दिया है

Digvijay कंपनी की शुरुवात 1944 में गुजरात के जामनगर जिले से हुए थी ।

Shree Digvijay कंपनी का मुख्य काम सीमेंट बनाने का है जो हर साल 1.20 मिलियन टन से cement बनाती हैं।

2018 में कंपनी का कुल रेवन्यू 424 करोड़ रुपए था जो बढ़कर आज 2022 में 629 करोड़ रुपए का हो चुका हैं ।

कंपनी का प्रॉफिट भी 2018 में 13 करोड़ था जो 2022 में आते आते 55 करोड़ हो चुका है ।

हाल में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है जिसे उसका रेवन्यु और प्रॉफिट के कारण कंपनी ग्रो कर रही है।

Digvijay Cement कंपनी एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 1000 करोड़ से ज्यादा है ।

कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 17 % से ज्यादा है और हर साल कंपनी 5% का दिविदंड भी देती है ।

कम्पनी में प्रमोटर की होल्डिंग 56.12% है और लिस्टिंग होने के बाद से अबतक कंपनीने 346% का दमदार रिटर्न दिया है ।