◆ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ? ◆
हैलो दोस्तो, एकबार फिरसे आप सभी का हमारी वैबसाइट मे स्वागत है । आज मे आपको बताने वाला हु की फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (photo bechkar paise kaise kamaye)
कई सारे लोगो को फोटो खिचने का शोख होता है ओर वो हररोज कुछ नए ओर शानदार फोटो को खिच कर अपन्ने पास रखते है ।
लेकिन इस ऑनलाइन की दुनिया मे अब आप फोटो को सेल करके भी पैसे कमा सकते है अगर आप के पास भी आपके या फिर केमेरा से खिचे हुए फोटो है तो आप भी फोटो को सेल करके पैसे कमा सकते है।
↠ ये भी पढे : डॉलर क्लिक्स से पैसे कैसे कमाए ?
आपको इस वैबसाइट के माध्यम से सिर्फ एक फोटो बेचने का 35 डॉलर ओर उसे भी ज्यादा रकम मिल सकती है जिसे आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
ये सब पढ़ने के बाद सबको विचार आता होगा की आखिर कैसे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ( photo bechkar paise kaise kamaye) ओर कैसे पैसे अपने अकाउंट मे लाये ?
इन सभी सवाल का जवाब आज मे आपको देने वाल हु ओर साथ ही फोटो को बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते है वो भी बताने बताने वाला हु जिसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है ।
आए जानते है फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए के बारेमे सबकुछ।
◆ कोन कोन लोग फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है ? ◆
आज मे आपको जो तरीका बताने वाला हु इस तरीके मे कोई भी व्यक्ति अपना खाता बनाकर पैसे कमा सकता है ।
जिन भी व्यक्ति को फोटो खिचने का शोख है या फिर उसके पास खिचे हुए फोटो है तो वो उस फोटो को बेचकर पैसे कमा सकता है ।
↠ ये भी पढे : यूट्यूब विडियो को आसनी से डाउन्लोड कैसे करते है ?
◆ फोटो को कहा ओर कैसे बैचे ◆
एक फोटो ग्राफर ओर किसी भी व्यक्ति द्वारा खिचा गया फोटो को बेचने के लिए इंटरनेट के उपर कई सारी वैबसाइट ओर फोटो सेल्लिंग प्लैटफ़ार्म है जहा आप अपने फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है ।
इनहि सभी वैबसाइट मे से आज मे आपको Eyeem वैबसाइट के बारेमे बताऊंगा । अब आप सबको सवाल आता होगा की आखिर ये Eyeem क्या है ओर Eyeem वैबसाइट मे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ?
तो चलिये मे आपको सभी जनकरी बताता हु जिसे आप भी फोटो को Eyeem वैबसाइट के माध्यम से फोटो सेल करके पैसे कमा सके ।
◆ Eyeem क्या है ? ◆
Eyeem वैबसाइट एक फोटो बेचने ओर खरीदने का प्लैटफ़ार्म है जहा पर फोटो ग्राफर ओर हमारे जैसे लोग अपने फोटो को बेचते है ओर जिस भी व्यक्ति को हमारे खिचे हुए फोटो की जरूरत होती है वो उसे खरीदता है ओर बदलेमे हमको पैसा देता है ।
ये Eyeem वैबसाइट प्रीमियम स्टॉक फोटोग्राफी और पेशेवर फोटो और वीडियो प्रस्तुतियों के लिए एक वैश्विक बाजार है।
↠ ये भी पढे : गेम खेलकर डॉलर मे पैसे कैसे कमाए ?
Eyeem दुनिया भर में 150 से अधिक देशों के 8 मिलियन रचनाकारों के हमारे वैश्विक समुदाय द्वारा बिक्री के लिए 32 मिलियन से अधिक तस्वीरें प्रदान करता है।
अगर अब भी आपको समज मे नहीं आ रहा की फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए मे आपको वैबसाइट के बरेमे सभी जनकरी देता हु ओर इसमे अकाउंट कैसे बनाते है वो भी बताता हु ।
◆ वेबसाइट मे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ? ◆
Eyeem वैबसाइट मे फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमे अकाउंट बनाना होगा जिसे आप अपने अकाउंट से ही फोटो को बेच सकते है ओर फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है ।
Eyeem website मे अकाउंट कैसे बनाए ?
- सबसे पहले Eyeem की वैबसाइट मे जाये :
- Eyeem वैबसाइट
- फिर आपको नीचे एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे लिखा होगा join mission उसपर आपको क्लिक करना है ।
- आगे क्लिक करने के बाद नीचे सेल photos का ऑप्शन दिखेगा जैसा आप फोटो मे देख रहे है उसमे क्लिक करे ।
- फिर आपको अकाउंट बनाने के लिए जानकारी माँगेगा जिसे आपको पूरा करना है ।
- अपनी जीमेल id लिखे ओर कोई मजबूत पासवर्ड बनाए ओर दर्ज करे
- आपके जीमेल मे एक confirmation लिंक आया होगा जिसे आपको अकाउंट एक्टिव करना है ।
- बस इतना करते ही आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बन जाएगा ।
◆ फोटो को कैसे बेचे ओर पैसे कैसे कमाए ? ◆
- सबसे पहले आपको अपने Eyeem वैबसाइट मे लॉगिन कर लेना है ।
- जिसे बाद आपको तीन लाइन दिखेगी जिस पर क्लिक करने के बाद आपको उपर फोटो मे जो दिख रहा है इस तरह खुलेगा ।
- अब आपको अपने कम्प्युटर मे या फिर मोबाइल मे जहा भी फोटो है उसमे आपको उपलोद करना है ।
- फोटो जिस भी टोपिक के उपर है उसका नाम लिखे ओर उसके बारेमे टेग ओर सभी जानकरी भरे ओर फोटो को उपलोद करे ।
- बस आपको हररोज या फिर जब भी आपके पास कोई अच्छा सा फोटो आए तो उसे आपको यहा उपलोद करना है ओर जब भी कोई इसे खरीदेगा तो आपको सूचना मिलेगी अन्यथा आपके पैसे आपके प्रोफ़ाइल वोलेट मे आ जाएंगे जिसे आप कभी भी ट्रान्सफर कर सकते है ।
-
↠ ये भी पढे : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के तरीके
◆ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए मे कुछ बाते ध्यान मे रखे । ◆
- आप जो फोटो उपलोद कर रहे है वो किसी ओर व्यक्ति का नहीं होना चाहिए
- फोटो मोबाइल या केमरा से खिचा हौवा होना चाहिए orignal
- दूसरे के फोटो को आप बेच नहीं सकते ।
- अपने खुदके फोटो को उपलोद नाही करे तो अच्छा है ।
- फोटो की qक्वालिटी अच्छी रखे ।
- अश्लील फोटो के सिवाय आप किसी भी टॉपिक का फोटो उपलोद कर सकते है
- हररोज फोटो उपलोद करे ताकि आपका कोई भी फोटो सेल होगा तो उसका लाभ दूसरे फोटो को भी मिलेगा ।
इंटरनेट पर एसे ही फोटो सेल्लिंग वैबसाइट बहुत्त सारे है जिसेमे आप आसनी से अपने फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है।
लेकिन आज हमने आपको बताया की Eyeem क्या है ओर Eyeem मे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए ?
जिसे आपको समज मे आ गया होगा की कैसे आप फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है ? (photo bechkar paise kaise kamaye)
फिर भी आपको कोई समस्या या फिर कोई प्रश्न है तो आप हमे facebook ओर telegram मे मैसेज कर सकते है ।
एसे ही ओर पैसे कमाने वाले टिप्स ओर ट्रिक्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ओर हमारा पोस्ट ओर विचार आपको अच्छा लगता है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेर करे ।
- Facbook page : digital news portal
- Telegram group : digital news portal
- 100 + मेम्बर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ग्रुप : जॉइन करे
धन्यवाद ।