koo app क्या है ?(what is koo app ?)
koo app एक सोसियल मीडिया प्लेटफार्म है। जहा पार आप अपने विचार और बातचीत को दूसरे लोगो के साथ रख सकते है।आप ट्वविटर के बारेमे जानते ही होंगे।,koo app भी ट्वविटर ककी तरह ही काम करता है जिसमे आपको ट्वीट के बदले कू करना होता है।
कू एप की खाशियत ये है की ये एक भारतीय एप है or ये एप आपको भारत की सभी भाषाम में इस्तमाल करने की सुविधा देता है। ट्वविटर का alternativ भी koo को कहा जा सकता है।
इस एप को भारत के बड़े बड़े पॉलिटिक्स और सेलेब्रिटी भी इस्तमाल करते है जिनमे कंगना रोनत,योगी अदीत्यनाथ,पियूष गोयल ,अनुपम खेर,रणवीर शौर्य और कई सारे सेलेब्रिटी इस एप्प को इस्तमाल कर रहे है।
ये पढ़े : बादाम खाने के फायदे और हमारे लिए स्वस्थ बादाम
ट्विटर में आपको जितने टूल मिलते है इसे कई ज्यादा टूल इसमें देखने को मिलती है।
koo app को आप बहुत ही सरल तरीके से use कर सकते है।
ट्विटर में ज्यादातर लोग english में ही ट्वीट और बातचीत करते है लेकिन ये भारतीय ऍप के माध्यम से आप अपनी मातृभाषा में सबसे बातचीत भी कर सकते है और अपने विचार भी रख सकते है।
कु ऐप्प में आपको हिंदी,english,kannada,तमिल ,तेलुगु ,मराठी,bangla ,गुजराती जैसी भाषा में बातचीत करने की सुविध मिलती है और इसके आलावा ,मलयालम ,ओरिया ,पंजाबी ,और assamese भाषा भी जल्द ही देखने को मिलेगी।
” कू एप के बारेंमे ज्यादा जानकरी “
- koo एक भारतीय एप है और इसको aprameya radhakrishna or mayank bidawatka ने मिलके डेवलप है।
- कू एप को playstore में 14 नवंबर 2019 को रिलीस किया गया था।
- ये ऍप playstor or apple 🍎 स्टोर दोनों में उपलब्ध है।
- 50 लाख से ज्यादा इसके डाउनलोड्स हो चुके है।
- 1 लाख लोगोने इसको 4.6 की रेटिंग भी दे रखी है जो एक बहुत ही अच्छी बात हो सकती है।
- मई 2021 तक इसके 50 लाख से भी ज्यादा उपयोगकर्ता हो चुके है और धीरे धीरे ये आंकड़ा बहुत बढ़ रहा है।
- बड़े से बड़े सेलेब्रिटी और पोलिटिकल लोग कू एप को use करते है।
- ट्विटर में जैसे लाइक ,शेयर ,कमेंट और रीट्वीट करते थे इसी तरह koo में भी लाइक ,शेयर,कमेंट और रीट्वीट की जगह री-कू करना होता है।
- koo में आप अपने बातचीत और कहानी को 400 शब्द में कह सकते है। और एक मिनट तक का वीडियो भी बना सकते है।
- ट्विटर कके बाद अब ज्यादातर लोग कू एप को इस्तमाल करने के बारेमे सोच रहे है। क्यूकी इसमें सभी तरह के लोग अपनी बातचीत और जानकरी देने लगे है।
- भारत की बात करे तो आने वाले सम्मय में चुनाव की हर बात ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली है।
ये पढ़ना ना भूले : क्या आप भी सिरदर्द से परेशान है तो जानिये इसके काई सरे घरेलु उप्पय के बारेमे
आपने koo app के बारेमे तो बहुत जान लिया अब में आपको इस एप्प्लिकशन को डाउनलोड और अकॉउंट बनाने की जानकारी देने वाला हु तो चलिए जानते है की koo app में अकाउंट कैसे बनाते है ?
स्टेप बाय स्टेप समजते है।
स्टेप 1.
koo app download कैसे करे ?
- सबसे पहले आप प्लेस्टोर या applestore में जाए। इसके अलावा आप यहाँ क्लिक करे और app डाउनलोड करे।
- koo app सर्च करे।
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और अपने फोन में इंसटाल करे।
स्टेप 2.
कू एप में अकाउंट कैसे बनाये ?
- अप्लीकेशन को इंस्टाल करने के बाद ऍप को खोले।
- सबसे पहले आपको अपनी भाषा पसंद करनी है जो भी आप जानते है वो। हिंदी,अंग्रेजी,मराठी या आपकी मातृभाषा।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और अपने नंबर पर आया otp वेरीफाई करे।
- अगर आप नंबर से अकाउंट नहीं बनाना चाहते तो ईमेल से भी बना सकते है।
- next करे और अप्लीकेशन में आगे बढे।
स्टेप 3.
koo app पर अपनी प्रोफ़ाइल पूरी कैसे करे ?
- अकाउंट बनने के बाद आपके सामने कू का डैशबोर्ड दिखे दे रहा होगा।
- अब आप अपने अप्लीकेशन में दाय तरफ ऊपर एक आइकॉन होगा वह क्लिक करे।
- आइकॉन में क्लिक करते ही आपके सामने आपकी प्रोफाइल एडिट का ऑप्शन आ जायेगा।
स्टेप 4.
profile name :
प्रोफाइल में सबसे पहले अपना नाम लिखे। जिसे आपको दूसरे लोग आसानी से ढूंढ पाए और आपको फोलो कर सके।
catagory:
आपको अपनी कैटगरी पसंद करनी है जैसे की आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट और आपका जो भी व्यवसाय है इस्सके सबंधित आप अपनी कैटगरी पसंद करे।
profile bio :
बायोके ऑप्शनमें आपको अपने बारेमे लिखना है या फिर आपके पसंद के हिसाब से आप उसमे लिख सकते है।
birth date & location :
आपके जन्म का वर्ष दाखल करे और आप जहा रहते है इस एरिया का लोकशन डाले।
वेबसाइट और सॉशल मीडिया लिंक :
आगे बढ़ने में आपको वेबसाइट का ऑप्शन आता है अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो उस वेबसाइट का url लिखे अगर नहीं है तो उसे ऐसे ही रहने द।
बादमे आपके सभी सोशल मीडिआ लिंक को इस koo app के जरिये जोड़े जिससे आपके सभी फॉलोवर और आपको जानने वाले आपके सभी सोसियल मीडिया अकाउंट पे आपको फॉलो कर सके और आपके बारेमे जियादा जानकारी पा सके।
स्टेप 5 .
आपका प्रोफइल सम्पूर्ण बन गया अब आप कू अप्लीकेशन को आसानी से चला सकते है। wright साइड में ऊपर सेटिंग का ऑप्शन म्मिलता है जहा से आप अपनी प्रोफइल और नोटिफिकेशन की सेटिंग बदल सकते है।
यह भी पढ़े : दुनिया की सबसे महंगी कार कोनसी है ?
koo app कैसे चलाये ?
आपने अप्लीकेशन में प्रोफाइल भी बना लिया और सेटिंग भी सबकुछ कर लिया लेकिंन अब आप बोलो गे की इस ऍप को कैसे चाला सकते है तो चलिए हम आपको इस के बारेमे भी थोड़ा बहुत बता देते है। की koo app कैसे use करे ?
कू एप खोलते हु आपके सामने राइट साइड में कू लिखा होगा वह क्लिक करके आप अपने विचार पोस्ट कर सकते है और सबको आपके विचार और बातचीत के बारेमे बता सकते है।
इसके आलावा एप्पमें आपको निचेकी साइड पांच ऑप्शन मिलते है जिसका इस्तमाल करना हम सीखेंगे। बाय तरफ से क्रममें।
(1 ) नोटिफिकेशन ::
इस ऑप्शन की मदद से आप जान सकते है आपके अकॉउंट की सभी नोटिफिकेशन के बारेमे जिस्मे आपको पता चलता है की किसने आपके कू को like kiya या री-कू किया ,इसके आलावा आपके नए फोल्लोवेर की नोटिफिकेशन भी आपको इसमें देखने को मिलेगी।
(2) संदेश::
सन्देश के ऑप्शन में आपको सबके मैसेज दीखते है मतलब किसी के साथ की बातचीत मैसेज में आती है।
(3) सर्च ::
सर्चकी मददसे आप किसी व्यक्तिकी प्रोफाइल को सर्च करके ढूंढ सकते है और उनकी प्रोफाइलके बारेमे जान सकते है।
(4)# hastag ::
#की मदद से आपको उन पोस्ट या मैसेज का पता चलता है जिनका लोगो ने #बनाके प्रोफइलमें शेयर किया हो।
(5) होम ::
होम के ऑप्शन में आपको वो सब देखने को मिलेगा जो आपके फोल्लोवेर या दोस्त ने आपने विचार डाले हो और यहाँ से आप उनके पोस्ट पे लाइक ,शेयर और कमेंट कर सकते है।
अगर आपको हमारा ये koo app आर्टिकल लिखने वाला प्रयास अच्छा लगे तो हमें कमेंट करे।
हमारे सोशल ग्रुपके साथ जुड़े जिसे ऐसे ही आपके लिए उपयोगी जानकरी आपको हमारी तरफ से मिलती रहे।
धन्यवाद।
join now : फेसबुक –
अक्सर पूछे जाने वाले सबंधित प्रश्न :
(1) koo app क्या है ?
⇒ कू एप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है एकदम ट्विटर की तरह।
(2) koo एप्प सेफ है या नहीं ?
⇒ जी हां ,कू ऍप एक़दाम सेफ है क्युकी ये प्लेस्टोर से है और भारतीय एप है और इसमें कई सर्रे बड़े सेलेब्रिटी के अकाउंट है तो इसे सेफ मना जाता है।
(3) koo एप के फाउंडर कोण है ?
⇒ इस एप के फाउंडर aprameya radhakrishana और mayank bidawatka है।
(4) क्या कू ऍप चाइनीस एप है ?
⇒ जी नहीं kooo app ek भारतीय एप्प है।
(5) क्या हमें ट्विटर छोड़के koo एप use करना चाहिए ?
⇒ अगर आपको लगता है की मुझे कू एप में ज्यादा इंट्रेस्ट है तो आपको जरूर उसे use करना चाहिए।
(6) koo app विकिपीडिया बताये :
⇒ ⇒ यहाँ क्लिक करे ज्यादा जानकरी के लिए
Salad Business in india में कैसे start करे ? how to start Salad Business in india ?
होममेड प्रोडक्ट बिजनेस घर बैठे 50 हजार में शुरू करें, हर माह 2 लाख की कमाई,