♦ Salad Business क्या है ?
Salad का नाम तो आप सबने सूना होगा और कई सारे लोग अपने घर में ही सलाद बनाके खाते होंगे। सलाद एक ऐसा खाना है जो आपकी सेहत और स्वास्थ को अच्छा रखता है। तो आज हम जानेंगे की Salad Business in india में कैसे करे ?
♦ Salad Business in india में आप सिर्फ 3 से 5 हजार रुपए लगाके शरू कर सकते है। जानिए कैसे ?
कोरोना के इस महामारी के समय में कई सारे लोगो को नौकरी चली गई है और वो लोग अभी पैसा कमाने के लिए नौकरी की तलाष में हे है लेकिन आप लोग किसी भी नौकरी के आलावा खुद का बिस्सनेस करते है तो आपको ज्यादा पैसा और फायदा मिलेग।
अभी देश में कोरोना इतना बढ़ गया है की आपको नौकरी मिलनी बहुत ही असंभव है और इस्सकी वजह से कई सारे लोगोने अपनी नौकरी को छोड़ कर अपना खुद का कारोबार शरू कर दिया है जिसे वह आज भी इस सम्मय में अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।
ये बिज़नेस के बारेमे भी जाने : होममेड प्रॉडक्स्ट बिजनेस करे और हर महीने 1 लाख से ज्यादा कमाए।
इस समय में घर खाली बैठने के आलावा आप अपना खुद का कोई भी बिस्सनेस कर सकते है जिसे आपको किसी के निचे काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नौकरी करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी । तो चलिए आज हम आपको ईसा ही एक बिस्सनेस प्लान के बारेमें बताते है जिसे आप भी घर बैठे काम करके पैसा कमा सके।
♦ Salad Business शरू करने के लिए जरूरी बाते।
- आपके पास कम से कम 3 से 5 हजार रूपए होने चाहिए।
- आपको हर रोज महेनत करनी पड़ेगी।
- सलाद बनाने के लिए सुबह जल्दी उठके बाजार से सब्जी लानी पड़ेगी।
- सलाद बनाने के लिए जरुरी प्रोडक्ट जैसे सब्जी काटने का मशीनऔर चप्पू जैसे इत्यादि सामान आपको ऐमेज़ॉन पे मिल जायेगा।
- तैयार सलाद को पैक करने के लिए पैकेट या खली बॉक्स जो आपको अमेज़न पे मिल जायेंगे
- व्यवसाय को ज्यादा चलाने के लिए आपके बिजनेस के सोशल अकाउंट।
ये बिजनेस आप 3 हजार से शरू करने वाले है और आपको इसमें ज्यादा पैसा भी लगाना नन्ही पड़ेगा और ये बिजनेस में आपको लोस्स नहीं होगा क्युकी सलाद सबके लिए हेल्थी और स्वास्थ के लिए अच्छा है। जिसे आपका बिजनेस अच्छे से चलने वाला है।
ये भी पढ़े :: गूगल की मदद से जानिए की कोन आपको ट्रैक कर रहा है ?
♦ Salad Business की शरुवात कैसे करे ?
आपको सबसे पहले सलाद बनाने ने बनाने के लिए सब्जी जरूर पड़ेगी तो आप बिजनेस सब्जी की जरुरत को पूरा करे और उसकी मदद से अपने घर पे ही अच्छा और स्वादिष्ट सलाद बनाये जो सबको पसंद आ जाये।
सलाद के खरीद ने वाले ग्राहक आप सबसे पहले अपने पडोशी और सोसयटी वालो को बताये जिसे आपका बिजनेस धीरे धीरे बढ़ता जायेगा। अगर आपका प्रोडक्ट सबको पसंद आता है तो वो लोग आपसे दूसरी बार जरूर आर्डर करेंगे और उसके रिस्तेदार को भी बताएँगे जिसे आपका बिजनेस बढ़ता जायेगा।
और आपके बिजनेस को आप खुद भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते है अपने सोशल मीडिया में शेयर करके। आपको आपके बिजनेस का कोई अच्छा सा नाम रखना है और फेसबुक ,व्हाट्सएप पे उसको अपने नाम का पेज बनके शेयर करना है जिसे सोशल मीडिया से भी आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
बिजनेस की शरुवात में आप अपने सलाद को थोड़े काम कीमत में बेचना जब धीरे धीरे आपके ग्राहक बढ़ते चले जायेंगे तब आप उसको थोड़े ज्यादा पैसे में भी बेच सकते है जिसे आपका प्रोडक्ट सबको पसंद आये और वो आपको ही आर्डर करे।
सलाद के ज्यादा आर्डर के लिए आप आपके पास के होटल और रेस्टोरेंट में भी कांटेक्ट कर सकते है जिसे वह ओर आपको एक साथ ज्यादा आर्डर भी मिल जायेगा और आपको कही ग्राहक ढूंढने की जरूर नहीं पड़ेगी।
Salad Business in india, आपको शरुवात में बहुत महेनत करनी पड़ेगी अपने ग्राहक को आकर्षित करने के लिए और सलाद को ज्यादा बेचने के लिए लेकिन एक या दो महीने हर रोज ये काम करने से आपका Salad Business एकदम ग्रो करने लग जायेगा और आप धीरे धीरे बहुत ज्यादा प्रॉफिट बनाने लगेंगे।
amazone की ये product आपको किचन में बहुत हेल्प करने वाले है। जानिए कोनसी प्रोडक्ट
मेघा बाफना एक सफल Salad Business women !
पुणे की रहने वाली मेघा बाफना ने पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के समय में अपना सलाद बिजनेस सिर्फ 3000 रूपए लगाके शरू किया था और एक साल बाद आज वो महीने के 1 लाख से ज्यादा की कमाई कर रही है अपने इस बिजनेस से।
उन्होंने बताया की मेने ये बिजनेस शरू करने के बाद बहुत ज्यादा महेनत की और शरुवात में मुझे लोस भी हुवा लेकिन मेने अपने बिजनस को एक नया मोड़ दिया और फिर धीरे धीरे वो सफल बनता गया और आज में इस बिजनेस से बहुत खुश हु।
मेने अपने बिजनेस को सबसे पहले अपने सोसायटी और अपने रिस्तेदारो से की थी फिर धीरे धीरे उसको अपने सोसियल अकाउंट पे शेयर करती गयी और मुझे ग्राहक मिलते गए। साथ ही शरुवात में मेने अपने सलाद की कीमत 59 रु से 69 रु रखी थी जिसे ना कोई फायदा और न कोई नुकशान का दर था।
मेघा बाफना को शरुवात में बिजनेस से महीने के 5 से 7 हजर रूपए मिलते थे लेकिन उनके सफल बिजनेस प्लान और उनको काम करने की लगन की वजह से आज वह इस बिजनेस से 75 हजार से 1 लाख रूपय महीने कमाती है। और उन्होंने कहा की में मेने इस बिजनेस से 22 लाख से ज्यादा की कमाई की है।
Salad Business में सफल कैसे बने ?
ये बिजनेस को सफल बनाने ने के लिए आपको बहुत कड़ी महेनत और पैशन रखना होंगे जिसे आपको बिजनेस में फायदा मिलेंगे और आप अपने बिजनेस को छोड़ ने के बारेमे नहीं सोच्नेगे।
अगर आप हर रोज काम और महेनत करणा चालू रखेंगे तो आपको सफलतता जरूर मिलेगी आप आपके सलाद को ऑनलाइन बेचना भी शरू कर सकते है अमेज़न पे आप देख सकते है की ३५० ग्राम सलाद की कीमत कितनी है और कैसे वो लोग भी अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रहे है।
Salad Business में लगने वाला खर्चा सिर्फ सब्जी लाना ,सलाद को पैक करने के लिए खली बॉक्स और सब्जी में मिक्स किये जाने वाले मसाले ,ये सब आपको अमेज़ॉन पे मिल जायेंगे और सब्जी आपको आपके मार्किट या खुद की खेत से लानी पड़ेगी।
amezone se खरिदे : सलाद मसाला
अगर आपको हमारा ये बिजनेस प्लान अच्छा लगता है तो इसे अपने जरुरी लोगो तक जरूर शेयर करे और ऐसे ही नए बिजनेस के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
facebook :