◆ Gujrat ki rajdhani kya hai ? ◆
हैलो द्दोस्तों एकबार फिर आप सभी का हमारी वैबसाइट मे स्वागत है आज मे आपको पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की गुजरात की राजधानी क्या है ?
पिछली पोस्ट मे हमने आपके प्रश्न के आधार पर बताया था की गुजरात मे कितने जिले है ओर गुजरात के जिले के नाम बताई तो हमने उसके उपर पूरा एक आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते है ।
ये पढ़िये :- गुजरात मे कितने जिले है ?
उसी पोस्ट मे से कई सारे लोगो ने पूछा था की आपने गुजरात के बारेमे तो बता दिया लेकिन्न गुजरात की राजधानी क्या है इसके बारेमे कुछ जानकारी नहीं दी , इसलिए आज मे आपको फिर एक नयी पोस्ट के माध्यम से सभी को gujarat ki rajdhani kya hai ? , इसके बरेमे बताने वाला हु ।
आपका ज्यादा समय बरबाद न करते हुए चलिये जानते है गुजरात की राजधानी क्या है ?
● गुजरात की राजधानी क्या है ?●
अभी गुजरात की राजधानी गांधीनगर है जो गुजरात का एक बहुत ही शानदार ओर प्रख्यात शहर है । गांधीनगर का नाम महात्मा गांधी के नाम से रखा गया है ओर इसका विचार ओर ख्याल गुजरात के 1960 के मुंख्यमंत्री जीवराज महेताने दिया था ।
आजभी इस शहरका नाम गांधीनगर है जो अभी गुजरातका पाटनगर ओर राजधानी के नाम से जाना जाता है ।
◆ पहले गुजरात की राजधानी क्या थी ? ◆
जब से गुजरात की स्थापना 1 मे 1960 से की थी तब से गुजरात की राजधानी अहमदाबाद था लेकिन 1971 के बाद कुछ बदलाव किए गए ओर 1971 से गुजरात की राजधानी गांधीनगर को रखा गया था जो आज भी है ।
जब गांधीनगर को गुजरात के राजधानी से रूप मे पसंद किया गया था तब उस समय 1971 मे गुजरात के मुख्यमंत्री हितेन्द्र भाई देसाई थे । लेकिन गांधीनगर का नाम जीवराज महेता ने महात्मा गांधी के नाम से रखने का ख्याल 16 मार्च 1960 मे दिया था ।
ગુજરાત ની રાજધાની કઇ છે ?
1971 પહેલા ગુજરાત ની રાજધાની અમદાવાદ હતી જે 1971 પછી ગુજરાત ની રાજધાની તરીકે ગાંધીનગર ને પસંદ કરવામાં આવ્યું હતું.
में आशा रखता हूं कि आपको मेरे बताये गए सवाल गुजरात की राजधानी क्या है ? इसका सही जवाब मिलकर आपको अच्छा लगा होगा ।
ऐसे ही gujarat ki rajdhani kya hai ? ओर इसके अलावा कई सारी जानकारी के लिए आप हमारे साथ वेबसाइट ओर सोशल मीडिया के साथ जुड़ सकते है।
जिसे ऐसी कोई भी जानकारी आपको तुरंत मिलती रहे और आप हैरोज़ कुछ नया जानते रहे।
टेलीग्राम ग्रुप :- Digital News Portal