lockdown me groww app se paise kaise kamaye
कोरोना के इस विकत परिस्थिति में कई सारे लोगो की जॉब और पैसे कमाने के तरीके के स्त्रोत बंध हो गए है ऐसे में सबको एक ही प्रश्न आता है की paise kaise kamaye ? आज में आपको आज groww app se paise kaise kamaye के बारेमे बताने वाला हु।
इस बदलते समय में कई सारे लोग अपनी जॉ छोड़कर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा रहे है और अपना जीवन बरबाद होने से बचा रहे है। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है।
जिसमे से में आज आपको एक तरीका बताने वाला हु जिसे आप भी ghar baithe paise kaise kamaye ये प्रश्न को भूल जायेंगे और अपने घर से ही पैसे कमाना शरू कर देंगे।
आज में आपको बताने वाला हु की groww app se paise kaise kamaye ?
तो चलिए सबसे पहले ग्रो एप के बारेमे कुछ जरुरी जानकारी जान लेते है जिसके बाद में आपको बताऊंगा की आप कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ?
ये भी पढ़े : ऑनलइन पैसे कैसे कमाए ? online paise kaise kamaye ?
groww app क्या है ? ( what is groww app ? )
ग्रो एप एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप आसानी से किसी भी कंपनी के शेर खरीद सकते है और बेच सकते है।
साथ ही आप इस एप के माध्यम से mutual funds में भी इन्वेस्ट कर सकते है और अपने पैसे को बढ़ा सकते है।
कई सारी लोगो को प्रश्न होता होगा किसी कम्पनी के शेर कैसे ख़रीदे और उसमे इन्वेस्टमेंट करके पैसे कैसे कमाए तो आज आपके इस प्रश्न का जवाब मिल जायेगा।
क्युकी ग्रो एप की मदद से आप आसानी से किसी कम्पनी के शेर खरीद सकते है और उसमे लम्बे समय या कम समय में प्रॉफिट कमाकर शेर को बेच सकते है।
- groww app भारत की सबसे खास और सबसे भरोसा मंद अप्लीकेशन है
- अभी भारत में इस के 1 करोड़ से भी ज्यादा उपयोग करता है
- प्लेस्टोर पे 4.3 की रेटिंग दी गयी है
- आप अंदाजा लगा सकते है की ग्रो एप कितनी सेफ और भरोसा मंद है।
ग्रो एप में अकाउंट कैसे बनाये ?
ग्रो एपमें अकाउंट बनाना बहुत सरल है और कोईभी आसानी से इस एपमें अपना अकॉउंट बना सकता है।
चलिए में आपको स्टेप to step अकॉउंट बनाने की प्रोसेस बताता हूँ।
इस एप में अकाउंट बनाने के बाद आपका demat account खोला जाता है जिसे आप किसी भी कंपनी के शेर खरीद और बेच सकते है।
और इसके लिए आपको जरुरी दस्तावेज और अपनी पहचान का पुरावा देना होता है।
क्युकी demat account कोई असल व्यक्ति नेही खोला है उसका पता चलता है
अगर आपके शेर ख़रीदे है और आपको कुछ detail पता नहीं है तो आप इन सभी डॉक्युमेन्ट से अपने demat अकॉउंट की जानकरी पा सकते है।
अकाउंट बनाने से में आपको अकाउंट बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट के बारेमे बता देता हु जो अकाउंट बनाते समय आपको जरूर पड़ेगी।
ये भी पढ़े :: सिर्फ सर्च करके पैसे कैसे कमाए ? search karke paise kaise kamaye ?
groww एप के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :
- मोबाईल नम्बर
- ईमेल id
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- बैंक पासबुक
groww app se paise kaise kamaye 2021 ?
groww app me account kaise banaye ?
- सबसे पहले आपको groww app को अपने फोन में डाउनलोड करना है।
- download groww पे क्लिक करे और अप्लीकेशन को download करे।
- अपना मोबाइल नंम्बर और ईमेल id पसन्द करे।
- डाउनलोड के बाद आपके सामने पहले पेज पे पैनकार्ड की डिटेल डालने को कहा जायेगा।
- पैनकार्ड की डीटेल यानि की उसका नम्बर लिखे और next करे।
- आपकी जन्म तारीख डाले।
- उसके बाद आपकी gender सिलेक्ट करे।
- occupation यानि की आप जो काम करते है वो पसंद करे अगर आप विद्यार्थी है तो स्टूडेंट क्लिक करे।
- आपकी income पसंद करे।
- treding experince पे no experince पे क्लिक करे।
- आपके मम्मी और पापा का नाम
- mutual funds के लिए नॉमिनी पसंद करे yes or no
- बैंक सेलेक्ट करे और बैंक की डिटेल भरे।
- पासबुक का फोटो अपलोड करे।
- document kyc के लिए आपके आधार की विगत भरे।
- ओर आधार वेरिफिकेशन करे
- singnature kare और आधार इ sing पूरा करे
- बस आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बन जाएगा।
अगर आपको अकॉउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस pdf को देख सकते है जिसमे आपको एक एक स्टेप के फोटो और क्या select करना है वो बताया है जिसे आप आसानी से अकॉउंट बना पायेंगे।
एकबार अकॉउंट बन जाता है तो आपके मन में आ रहा प्रश्न groww app se paise kaise kamaye दूर हो जायेगा।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए ग्रो एप से ?
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिसे हर कोई गूगल में सर्च करता है की online paisa kaise kamaye ? लेकिन आज में आपको lockdown me ghar baithe groww app se paise kaise kamaye इसके बारेमे बहुत अच्छा तरीका बताने वाला हु।
ग्रो एप से पैसे कमाने के लिए 4 तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
- stock में investment karke paise kaise kamaye ?
- mutual funds se paise kaise kamaye ?
- gold में इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए ?
- refer and earn
(1) stock market से पैसे कैसे कमाए ?
स्टॉक मार्किट का नाम सुनते है कई सारे लोगो को दर लगत है और वो बिना आगे कुछ जाने ही चले जाते है जिसे उनको कई सारी जानकरी नहीं मिलती और वो शेर मार्किट से डरते है।
आज में आपको शेर मार्किट से पैसे कैसे कमाए के बारेमे बताऊंगा।
भारत में अभी दो स्टॉक एक्सचेंज है जिनमे bse(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज )or nse (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ) के नाम से जाना जाता है।
भारत की सभी कम्पनी इन दोनों एक्सचेंज मेसे किसी एक या दोनों एक्सचेंज में लीस्टेड होती है जहा से हम शेर खरीद सकते है और बेच सकते है।
ग्रो की मददसे आप भारतकी सभी लिस्टेड कम्पनी के शेर खर्रीद सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।
चलिए में आपको अपने एक उदहारणके द्वारा समजाता हु जिसमे मेने कईसारे शेर ख़रीदे है और प्रॉफिट कमाया है।
स्टॉक मार्केट के शेर की खरीदी और प्रॉफिट :
आप ऊपर फोटोमें देख सकते है की मेने tata coffee कंपनीके 51 शेर 22 तारीख को ख़रीदे थे।
जिस दिन उसकी कीमत 177 रूपए के आसपास थी।
लेकिन अभी आप आज उस कंपनी के शेयर की कीमत देखेंगे तो 187 के ऊपर है जिसे आप समज सकते है की एक शेर में 10 रूपए की बढ़ोतरी हुए है।
अगर ये शेर अभी में सेल करूँगा तो मुझे एक शेर के 10 रूपए प्रॉफिट के साथ 51 शेयर के हिसाब से 510 रूपए से ज्यादा का प्रॉफिट होता है लेकिन मेने अभी long term के लिए इन्वेस्ट किया है जिसे मेने अभी इसको sell नहीं किया।
दूसरे फोटो में आप देख सकते है की मेने syncom formulation के 496 शेर ख़रीदे है जिसकी कीमत 8.09 थी और अभी इसकी मार्किट कीमत बढाकर 8.25 हो गयी है और ऐसे स्मॉल कंपनी के शेयर हमें लम्बे समय तक खरीदना चाहिए जिसे हमें return भी ज्यादा मिलता है।
अगर आपको इस अप्लीकेशन के बारेमे और कोई भी दूसरा प्रश्न है तो आप हमें टेलीग्राम और ईमेल(ganeshpatel1208@gmail.com) पे मैसेज करके पूछ सकते है।
स्टॉक मार्किट में ध्यान में रखे ये बात
स्टॉक में पैसे लगा कर आप कई ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन आपको ये भी ध्यान में रखना चाहिए की आपने जिस कपंनी के शेर ख़रीदे है वो कम्पनी की मार्किट में क्या वैल्यू है और इसके बारेमे और भी जानकारी आपको जानना बहुत जरुरी है ,
नहीं तो आप आपने पैसे को बढ़ने के बदले गवा सकते है वैसे हर कंपनी ऐसी नहीं होती आपको मार्किट में जानी मानी कम्पनी जैसे ,tata ,relince ,tcs,भारत सरकार की सरकारी कपंनी और कई सार्री कंपनी है जिनके लये आप शेर खरीद के बहुत पैसा कमा सकते है।
चलिए अब हम जानते है groww app se paise kaise kamaye के दूसरे तरीके के बारेमे।
ये भी पढ़े : गूगल से पैसे कैसे कमाए (google se paise kaise kamaye ?)
(2) म्यूच्यूअल फंड्स से पैसे कैसे कमाए ?
- अगर आपको स्टॉक में पैसे डूबने का डर लगता है
- या फिर आप स्टॉक मार्केट में सहस नहीं करना चाहते
- तो आपके लिए म्यूच्यूअल फंड्स सबसे अच्छा रास्ता है
- जिसमे आप अपने पैसे लगाकर लम्बे समय में
- बहुत ज्यादा पैसा बना सकते है।
mutual funds क्या होता है ?
mutual funds भी स्टॉक मार्किट की तरह ही मार्किट में काम करता है लेकिन स्टॉक में आपको किसी कंपनी को पसंद करके उसमे पैसे इन्वेस्ट करने होते है।
mutualfunds आप सबके पैसे को अच्छी और भविष्य मे ग्रो करने वाली कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करता है।
groww app se paise kaise kamaye में mutual funds सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है इसके लिए आपको थोड़ा बहुत म्यूच्यूअल फंड्स के बारेमे जानना पड़ता है।
स्टॉक मार्केट में आपको खुद किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने होते है जिसे आप को कम्पनी सभी जानकरी ऑर्डर return के बारेमे जानना पड़ता है और ये सब जानने के बाद भी आपको पैसे डूबने का डर रहता है।
इसलिए mutual funds के माध्यम से आप पैसे लगाकर भी पैसे डूबने का डर बहुत कम हो जाता है। क्युकी म्यूच्यूअल फंड्स देश के सबसे अच्छे सेक्टटर की कंपनी में पैसा लगते है और उसमे जो प्रॉफिट होता है उसमेसे आपको कुछ प्रतिशत पैसा देता है जिसे आपके पैसे डूबने के चान्स बहुत कम हो जाते है।
म्यूच्यूअल फण्ड में जो फंड मैनेजर होते है वही सब कंपनी के बारेमे जानते है और जो सबसे अच्छी कम्पनी होती है उसमे पैसा इनवेस्ट करते है जिसे उसके निवेशक को कोई नुकशान न हो सके।
mutual funds के प्रकार :
- high return
- tax saving
- better then fd
- law risk high return
- high return high risk
- top mutual funds
- sector type mutual funds
mutual funds के कुछ उदहारण :
इस mutual funds में आप देख सकते है इसने पिछले साल निवेशकों को 63 % का रिटर्न दिया है
जो किसी बैंक व्याज और फिक्स्ड डिपाजिट से बहुत ज्यादा होता है।
अगर किसीने इसमें पिछले साल 100000 रूपए लगाए होते तो उसके इस साल 163000 रूपए मिलते।
इसके आलावा कई सारे म्यूच्यूअल फंड्स है जिन्होंने अपने निवेशकों को बहुत ज्यादा रिटर्न दिया है।
में आपको और एक म्यूच्यूअल फंड्स का उदहारण देता हु जो बहुत रिस्की और ज्यादा रिटर्न देने वाला है।
इस म्यूच्यूअल फंड्स में आप देख सकते है की इसने 1 साल में 130 % से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
किसीने इसमें 100000 रूपए लगाए होते तो इस साल इसको 230000 रूपए मिलते बिना कुछ किये इसे कहहते इन्वेस्टमेंट की पावर।
लेकिन जो म्यूच्यूअल फण्ड ज्यादा रिटर्न देते है वो उतने ही ज्यादा रिस्की भी होते है।
तो ज्यादा सोचो मत अपने बचे हुए समय में पैसे को खर्च करने के बजाय उसे इन्वेस्ट करना शरू करदे।
अभी डाउनलोड करे और इन्वेस्टमेंट शरू करे।
(3) gold में इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए ?
गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा समय इन्वेस्टमेंट करनेसे बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है।
सोनेमें इन्वेस्ट करनेके लिए आपके पास फंड्सभी बहुत ज्यादा होना चाहिए जिसे आप ज्यादा मात्रामें गोल्ड खरीद सके।
एक,दो,या लम्बे समय के बाद बेच के अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है और अपने पैसे को बढ़ा सकते है।
groww app की मदद से आप gold में भी इन्वेस्ट कर सकते है जिसे आपको कही ऑर्डर जाने की जरुरत नहीं पड़ती और इसमें खास बात ये है की आप सिर्फ 10 रूपए का भी सोना खरीद सकते है।
groww app se paise kaise kamaye में मेने आपको तीन तरीके बताये है और इन तीन तरीको में आपको पैसा लगाना पड़ता है
लेकिन अब जो में आपको तरीका बताने वाला हु उसमे आपको एक रूपया भी लगाने की जरुरत नहीं है।
ऊपरसे आप कईसारे पैसे कमा सकते है और उन पैसे से ऊपरके तीन तरीके में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
ये भी जाने :आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कैसे करे ?
(4) groww app से रेफर करके पैसा कैसे कमाए ?
अगर आपके पास स्टॉक ऑर mutual fund में इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप groww app में अकाउंट बनाके दूसरे लोगो को रेफर कर सकते है।
- ग्रो एप एक रेफर पे 100 रुपए देता है और जिन्हे आपने रेफर किया है उसको भी 100 रूपए मिलते है।
- रेफर करने वाले और अकाउंट बनाने वाला दोनों को 100 रूपए का बोनस मिलता है।
- इन रेफर के पैसे को आप बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।
- और स्टॉक और mutual funds में इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है।
- तो फिर राह किस की देख रहे हो अभी ग्रो एप्प डाउनलोड करे और पैसे कामना शरू करे।
- घर बैठे पैसे कमाने का ये तरीका बहुत ही अच्छा और भरोसा मंद है।
- आप अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर में से सिर्फ 50 लोगो को भी रेफर करते है
- तो आप 5000 रूपय आसानी से कमा सकते है।
- और groww app में कोई रेफर की लिमिट नहीं है
- जिसे आप जितना चाहे उतने रेफर करके पैसा कमा सकते है।
चलिए में आपको अपने कमाए हुई पैसे का प्रूफ दिखता हु जिसे आपको भी विश्वाश आ जाये की सच म groww app से पैसे कमाए जा सकते है।
आपने देखा की मेने ग्रो एपकी मदद से सिर्फ रेफर करके 3500 से भी ज्यादा की कमाई की है।
अगर आप भी सिर्फ रेफेर करके पैसे कमाना चाहते है तो ग्रो एपको डाउनलोड करो और रेफेर करना शरू करो।
लेकिन ये जरूर याद रखना की आप प्लेस्टोर से अप्लीकशन को डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ बोनस नहीं मिलेगा।
आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे और 100 रुपए पाए जिसे आप बैंक में ट्रांस्फर कर सकते है।