इलेक्ट्रिक कार क्या है ? “
विधुत की मदद से विधुत मोटर या विधुत बेटरी से चलने वाली कार को इलेक्ट्रिक कार कहते है। यह कार में कोई भी प्रवाही पेट्रोल या डिसल डालने की जरूरत नहीं पड़ती एक बार इसको विधुत की मदद से चार्ज करने पे ये अपने आप बैटरी पे चलती है। और जबतक कार की बेटरी में चार्ज होता है तब तक वह चलती है बादमे इसको फिर से चार्ज करना पड़ता है।
इलेक्टिक कारों में शहरों में प्रदूषण को उल्लेखनीय रूप से कम कर सकने की क्षमता है क्योंकि इससे होने वाले उत्सर्जन शून्य होते हैं। जिसके कारन ये गाड़िया फायदेकारक है।
” इलेक्ट्रिक कार का भविष्य “
इलेक्ट्रिक कारों की शरुवात मध्य 19 वीं शताब्दी से 20 वीं शताब्दी के बीच हुए और जब विद्युत् को वाहनों के प्रणोदन के लिए पसंदीदा तरीकों के बीच लोकप्रियता मिली साथ ही उनसे मिलने वाला आराम तथा चलाने में सहूलियत पेट्रोल चलित कारों की तुलना में कहीं अधिक होता था।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी देश में पेट्रोल और ईंधन की मात्रा दिन प्रति दिन कम होती जा रही है और आगे जाके इसकी मात्रा बहुत कम हो सकती है।
2010 के कार्बन आधारित ईंधन की समता सिमित थी और इसकी वजह से देश के सभी परिवहन क्षेत्र में असर हो सकता है जिसके कारन देश में इलेक्ट्रिक गाड़िया बनाए ने में प्रोत्शाहित कर रहे है जिसे ईंधन का उपयोग कम किया जा सके और ईंधन की मात्रा बनी रहे।
साल 2021 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहद अहम रहने वाला है, धीरे-धीरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. साल 2020 में कोरोना संकट की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम बिकीं, लेकिन इस साल पेट्रोल डिसल के बढ़ते दाम के कारन सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़िया ख़रीद नेके लिए सूचन कर रही है।
आगे चलके इलेक्ट्रिक कार का भविष्य बहुत ही शानदार और लोगो को उपयोगी साबित होने वाला है और कई सारी कम्पनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी पे अपना ध्यान बढ़ा रही है। और वो भी अपनी कार को बाजार में लेके आएगी।
इलेक्ट्रिक कार आमतौर पर पेट्रोल चालित कारों की तुलना में अधिक महंगी होती हैं। इसका प्रमुख कारण बैटरियों का अधिक मूल्य होता है। अमेरिकी और ब्रिटिश कार खरीदार इलेक्ट्रिक कार का अधिक मूल्य देने को तैयार नहीं प्रतीत होते हैं।
” इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया 2021 “
वर्तमान में, भारत में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है। पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.
भारत में इस साल कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी है. बढ़ते प्रदूषण और मंहगे फ्यूल की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस कर रही है.
वहीं साल 2020 के ऑटो एक्सपो में सभी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल्स या कॉन्सेप्ट पेश किए थे, लेकिन 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इलेक्ट्रिक की बिक्री कुछ ज्यादा नहीं रही. अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक कार चुनना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में रही हैं. आइये जानते हैं टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार कौन सी हैं? और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कोनसी है ?
” टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार कौन सी हैं ? “
♦ ” टाटा नेक्सन ईवी “
पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स को बेचा था और कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया था।
टाटा कंपनी अपनी गाड़िया और ट्रक बनाने में देश में सबसे आगे है और हमेशा की तरह टाटा कम्पनी अपने ग्राहक के लिए एक अलग और शानदार उपयोगी गाड़ी बाजार में कम किंमत में लेके आती है जिसे ग्राहक को अपनी खरीदी गाड़ी से सम्पूर्ण संतोष और फायदा मिलता है।
♦ टाटा नेक्सन ईवी की किंमत और स्पेसिफिक्स :
- टाटा नेक्सन ईवी के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
- आपको इस गाड़ी में बैटरी कैपेसिटी 30.2kwh की मिलती है जो एक अच्छी बात है।
- टाटा नेक्सॉन में range की बात करे तो 312 km तक आप full charge करके चला सकते है।
- गाड़ी में फ़ास्ट चार्जिंग आप 60 min में ० से 80 % तक कर सकते है।
- साथ ही पावर विंडो फ्रंट भी आपको मिलता है।
- पावर स्टीयरिंग के साथ गाड़ी आपको मिलेगी।
- एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी शामिल है।
- नेक्सन ईवी 5 सीटर है।
- कार की लम्बाई 3993mm,
- चौड़ाई 1811 mm
- और व्हीलबेस 2498mm है।
- ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी है।
- साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी है।
- मोटर पावर – 130.7bhp
- मोटर टाइप – 3 फेज़ permanent magnet synchronous motor
- यह 3 वेरिएंट और 3 कलर में उपलब्ध है।
- टाटा नेक्सन ईवी की किंमत Rs. 13.99 – 16.40 Lakh है।
- सोर्स – टाटा नेक्सन ईवी
ये भी पढ़े पोस्ट : लेटेस्ट न्यूज़
♦ ” एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार“
टाटा कम्पनी के बाद एमजी मोटर भारत में बहुत छी और ज्यादा बिकने वाली कार कम्पनी मेसे एक है। एमजी मोटर कार देश में सबसे रेंज वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। एमजी की कुल 4 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं इनमें एमजी हेक्टर (Rs 13.17 लाख),एमजी ग्लॉस्टर (Rs 29.98 लाख), एमजी जेडएस ईवी (Rs 20.99 लाख) है।
♦ MG मोटर की किंमत और स्पेसिफिक्स :
- फुल चार्ज पर एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी।
- एमजी की सबसे महंगी कार एमजी हेक्टर आईएस ए है जिसकी कीमत 36.08 लाख है।
- एमजी की सबसे सस्ती कार हेक्टर है जिसकी रेट ₹ 13.17 लाख है।
- बैठने की क्षमता 5 है
- इलेक्ट्रिक मोटर को 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी से पावर मिलेगी।
- 50kW DC फास्ट चार्जर
- इलेक्ट्रिक एसयूवी 50 मिनट में 0 से 80 % चार्जिंग कैपिसिटी।
- 7.4kW AC होम चार्जर के साथ इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे।
- एमजी की कीमत 20.88 लाख से 23.58 लाख के बीच है
- ज्यादा जानकारी : click here
♦ ” हुंडई कोना ”
साल 2020 में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की कुल 223 यूनिट्स बिकीं।
♦ हुंडई कोना की किंमत और स्पेसिफिक्स :
- इस कार में बैटरी कैपेसिटी 39.2kwh दी गयी है।
- range में ये कार 452km/full charge पे चलती है।
- power 134.1 बीएचपी के साथ
- लम्बाई 4180,
- चौड़ाई 1800
- और व्हीलबेस 2600 (मिलीमीटर) है।
- चार्जिंग टाइमकी बात करे तो charging approx 6h 10min लगते है।
- साथ ही पावर विंडो फ्रंट भी आपको मिलता है।
- इलेक्ट्रिक में 5 कलर का ऑप्शन दिया गया है।
- पावर स्टीयरिंग के साथ गाड़ी आपको मिलेगी।
- साथ ही पावर विंडो फ्रंट भी आपको मिलता है।
- एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी शामिल है।
- ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी है।
- मोटर की शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख के बीच है।
- ज्यादा जानकारी : click here
♦ ” टाटा टिगोर “
इलेक्ट्रिक कार सेलिंग की टॉप 5 लिस्ट में चौथे नंबर पर Tata Tigor इलेक्ट्रिक रही. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कुल 100 यूनिट्स पिछले साल बेचीं थी और टाटा टिगोर का 2.5 % का मार्केट शेयर रहा है।
♦ ” टाटा टिगोर की किंमत और स्पेसिफिक्स “
- यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।
- बैठने की क्षमता 5 सीट की है।
- फुल चार्ज होने पर 213 तक चलेगी।
- चार्जिंग टाइम 2 hrs( fast charge) के साथ
- 21.5kWh बैटरी पैक दिया गया है।
- इलेक्ट्रिक टिगोर में 72V, 3-फेस AC इंडक्शन मोटर है।
- बैटरी कैपेसिटी 21.5kwh की है।
-
power 40.23 बीएचपी मिलेगा।
- एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी शामिल है।
- पावर विंडो फ्रंट भी आपको मिलता है।
- एयर कंडीशन भू उपलब्ध है।
- साथ ही पावर विंडो फ्रंट भी आपको मिलता है।
- लम्बाई 3992mm,
- चौड़ाई 1677 mm
- और व्हीलबेस 2450mm है।
- बॉडी टाइप इसमें आपको सेडान की मिलेगी।
- टाटा टिगोर कीमत 9.58 से 10.90 लाख है।
- ज्यादा जानकारी : click here
♦ ” महिंद्रा ई-वेरिटो “
साल 2020 में सेलिंग के मामले में ये कार पांचवें नंबर पर रही. इस कार की 9 यूनिट्स बिकी लेकिन माना जा रहा है कि 2021 में इस कार की सेल में बढ़ोत्तरी होगी.
♦ ” महिंद्रा ई-वेरिटोकी किंमत और स्पेसिफिक्स “
- बैटरी कैपेसिटी 288ah lithium ion के साथ मिलेगी।
- अगर range की बात करे तो 110 km/full charge पे चलेगी।
- power 41.57 बीएचपी
- चार्जिंग टाइम 11 hour 30 min (100%)
- और फ़ास्ट चार्जिंग 1h30min(80%) के साथ
- पावर विंडो फ्रंट देखने को मिलेगा।
- एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी है।
- पावर स्टीयरिंग भी है।
- एयर कंडीशन भी शामिल है।
- लम्बाई 4247 (मिलीमीटर),
- चौड़ाई 1740 (मिलीमीटर)
- और व्हीलबेस 2630 (मिलीमीटर) है।
- बैठने की क्षमता 5 सीटर है।
- मोटर पावर41.5bhp@ 4000rpm है।
- महिंद्रा ई-वेरिटो Rs. 10.15 – 10.49 लाख है।
- ज्यादा जानकारी : click here
इन सबके अलावा देश में कई सारी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इस के बारे में भी हम सब जानेगे लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल में कोई तकलीफ या सुझाव है तो हमें जरूर बताये।
आप हमें इंस्टाग्राम या हमारी ईमेल- ganeshpatel1208@gmail.com पे # करके मैसेज कर सकते है। और हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको ऐसे ही नयी और उपयोगी जानकरी मिलती रहे।